Teli Engineers Welfare Association of Chhattisgarh | Contact Us

Our Blog

Latest Blog Posts

kindly attend and participate in the annual general meeting

May 26, 2023

प्रिय साथियों,

   जैसा कि संगठन के महासचिव द्वारा सूचित किया गया है कि संगठन के नियमावली के अनुसार इस वर्ष की आमसभा रविवार दिनाँक 28/5/2023 को गोल्डन टॉवर, NIT काफी हाउस, रायपुर के सभागार में 10.30 से रखा गया है। कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था है। पिछले बार भक्त कर्मा माता जयंती समारोह भी वहीं सम्पन्न हुआ था। सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। आप सभी से अनुरोध है कि आमसभा के कार्यक्रम में भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बनाने में सहयोग देंगे। आप संगठन के विस्तार एवं विकास के लिए अपने विचार भी साझा कर सकते हैं। संगठन के अपने मित्र सदस्यों को शामिल होने के लिए अभी से प्रेरित करना प्रारंभ कर दीजिए।

अध्यक्ष, टीच

Aam Sabha meeting information 2023

May 15, 2023

सामान्य सभा की  सूचना

 

 

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) की नियमावली अनुसार प्रति वर्ष मई मास में आम सभा आयोजन करने का निर्णय लिया जाना तय है । दिनांक 12/05/2023 को प्रबन्धकारिणी सदस्यों की बैठक  हुई  जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 28 मई 2023 को  ही आमसभा आहूत की जाए। अतएव टीच के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे सभी स्वयम् इस सामान्य सभा में पधारें तथा अपने निकटस्थ तेली अभियंताओं को भी अपने साथ इस सभा में उपस्थित होने के लिये प्रेरित करें।

आमसभा का विवरण निम्नानुसार है :

स्थान : गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाउस, जीई  रोड, रायपुर

दिन   : रविवार                             दिनांकः  28/05/2023

समय : प्रातः 10:30 से अपरान्ह  1:00 बजे तक

आमसभा के कार्यक्रम निम्नानुसार हैं :

1. अध्यक्ष , टीच के द्वारा स्वागत भाषण

2. महासचिव, टीच द्वारा वार्षिक क्रिया कलापों का विवरण प्रस्तुत करना

3. कोषाध्यक्ष, टीच द्वारा वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुति करना

4. अध्यक्ष की अनुमति अनुसार इच्छुक सदस्यों के द्वारा अपने विचार व्यक्त करना

5. धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सभा संपन्न  उपरांत मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की उपलब्धता।

 

 

 

s/d

 

(इंजीनियर टीकाराम साहू)

महासचिव, टीच, रायपुर

दिनांकः 13/05/2023

Meeting notes 2nd April 2023

April 4, 2023

बैठक का विवरण

 

प्रिय अभियंता गण,

मित्रों रविवार दिनांक 2 अप्रैल 2023 संध्या  06:30 पाम को टीम-टीच की बैठक गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाउस,जी ई  रोड, रायपुर में हुई। यह बैठक टीम - टीच के लिए विशेष महत्व की रही। आपको भी यह जान कर खुशी  कि  इस बैठक में हमारे अभियंता मित्र जो कि अन्य राज्यों में कार्यरत हैं , वे भी हमारे आमंत्रण पर  इस बैठक में सम्मिलित हुए थे।  आपसी परिचय के पश्चात, बैठक के मध्य,  टीम - टीच ने उनसे भी आग्रह किया कि वे अपने अमूल्य सुझाव टीच से  साझा करें। आमंत्रण को स्वीकार करते हुये उन्होंने अपनी राय जाहिर किए, जिसका सभी ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। उपस्थित अभियंताओं में से  हैं — इंजीनियर डॉक्टर राम रंजन साहू जी, जनरल मैनेजर, टाटा , वे मुंबई मे कार्यरत हैं  तथा दूसरे मित्र अभियंता मनीष कुमार साहू जी ,  सीनियर- डिप्टी जनरल मैनेजर,  हाइड्रो टरबाइन इंजीनियरिंग,  पी एच ई,  भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल में  कार्यरत हैं।

बैठक में निम्नलिखित चर्चाएं हुई:

19 मार्च 2023 को टीम टीच द्वारा  गोल्डन टावर इंडियन कॉफी हाउस,जी ई  रोड, रायपुर में कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी , माननीय संसद- सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्य अतिथि  के रूप में आमंत्रित हुए थे। उपस्थित सदस्यों से इस समारोह के विषय में उनके विचार आमंत्रित किए गए। सबने मुफ्त कंठ से उस समारोह की सफलता के विषय मेंअपनी खुशी जाहिर किए एवं अपने विचार रखे। बैठक के दरमियान चर्चा हुई कि

1. मीटिंग कोरबा में एक मीटिंग आयोजित की जाए ताकि वहां के अभियंताओं को भी एकजुट करके टीम-टीच का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा सके। इंजीनियर नारायण साहू जी ने कहा कि वे  इस  विषय में इंजीनियर रमेश कुमार साहू जी , सीएसईबी, कोरबा से संवाद करेंगे।

2. आगे चर्चा हुई कि टीच के  वेबसाइट में अलग-अलग क्रियाकलापों के व्यवस्था के लिए तथा उन्हें मूर्त रूप देने के लिए अलग-अलग विषय पर लिंक प्रदान करने के लिए व्यवस्था प्रदान की जाए।  इसे कार्यरूप देने के लिये इंजीनियर राम साहू जी, कार्यकारी अध्यक्ष,  एवं परमानंद साहू जी , सचिव आई टी, टीम - टीच आपस में मिलकर काम करेंगे।

इसी बीच यह भी चर्चा हुई कि  निम्नलिखित विषयों पर टीच  के वेबसाइट में  लिंक शेयर करने की सुविधा हो जैसे कि :

* मैट्रिमोनियलके लिए ,  

*जॉब हेल्प,

*कैरियर हेल्प,  

*obc सर्टिफिकेट के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए

*इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं से संबंधित संभावित  जानकारियां  के लिए नोडल ऑफिसर की व्यवस्था करने हेतु

*इंजीनियरिंग छात्र जिन्हें प्रोजेक्ट वर्क के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट अथवा इंडस्ट्री में जाना होता है,  उनकी सहायता के लिए

*एवम् अन्यान्य  मिसलेनियस सहायताके लिए

*विभिन्न नौकरियों के लिए अपेक्षित रिफरेंस नौकरी के लिए संभावित व्यवस्था प्रदान करने हेतु आदि आदि।

*किसीअन्य संस्था द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको धन्यवाद संदेश देने के लिए बधाई संदेश देने के लिए आदि।

 

रात्रि 8:30 पर मीटिंग संपूर्ण होने की घोषणा हुई।

 

 

 

इंजीनियर टीका राम साहू , महासचिव,  टीम टीच, रायपुर

 

टीम-टीच के सभी ग्रुप के अभियंता सदस्यों से आग्रह है कि वे  सब इस विषय में अपने विचार अपने टीच  व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रदान करें। धन्यवाद।

Meeting updates on 2nd April 2023 at ICH golden TOWER NIC campus RAIPUR

April 2, 2023

सम्माननीय सदस्य,

सादर नमस्ते

 

हर्ष का विषय है कि दिनांक 31/03/2023 की स्थिति में टीच परिवार में अन्य सदस्यों सहित कुल 66 सदस्य, संरक्षक/आजीवन सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं.

टीच परिवार के विस्तार, अन्य क्रियाकलापों में सहभागिता बढ़ाने तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हेतु आज दिनांक 2 अप्रैल 2023, शाम 6:30 बजे बैठक आहूत किया गया है.  बैठक में आपकी उपस्थिति अपेक्षित है.

 

समय एवं स्थान:

दिनांक -02/04/2023, दिन- रविवार,

संध्या 6:30 बजे,

स्थान- आई. सी. एच. (गोल्डन टावर)

           एनआईटी  केंपस, GE रोड , रायपुर

 

 

आपका

मुकेश कुमार

सचिव, टीच

Karma Jayanti Celebration at Indian coffee house NIT campus Raipur Chhattisgarh.

March 29, 2023

एनआईटी गोल्डन टॉवर में आज तेली इंजीनियर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा भक्त माता कर्मा की 1006वीं जयंती भक्तिपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर विधायक रायपुर (पश्चिम) एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि आप इंजीनियर्स ही हैं, जिन्होंने बांध और नहर बनाया। जिससे रायपुर, भिलाई, दुर्ग आदि शहरों के लोग पानी पी रहे हैं। खेतों मेँ सिंचाई हो रही हैं तथा भिलाई इस्पात संयंत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। आपने कोरोना काल में समाज की बड़ी सेवा और सहायता की है। अनुभवी अभियंताओं के मध्य आने से उन्हें स्वयं को ऊर्जा मिलने का अनुभव होता है।

विकास उपाध्याय अपनी आत्मीयता को व्यक्त करते हुए भावुक हो गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनाथ साहू ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय दिया तथा एसोसिएशन के कार्यकलाप एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इंजीनियर विद्या साहू ने संत माता कर्मा के जीवन पर अपने विचार रखे। नारायण साहू ने कर्मा माता के कार्यों से मिलने वाली शिक्षा का उल्लेख किया तथा तेली जाति की उत्पत्ति के संबंध में प्रचलित लोक कथाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज के प्रथम इंजीनियर हरीलाल साहू ने कहा कि आज हमारे समाज के युवक युवती इंजीनियरिंग कर रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है। इंजीनियरिंग आजकल हर क्षेत्र में हो रही हैं। मैं संगठन के हर कार्य का अभिनंदन करता हूं। साथ ही आप सबको इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इंजीनियर रामनारायण साहू ने संस्था के प्रति इंजीनियरों के योगदान के संबंध में अपने विचार रखे। परमानंद साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था के वेब साइट को विस्तार से समझाया। मंच का संचालन इंजी राम साहू एवं इंजी राधेश्याम साहू ने किया।

धन्यवाद प्रस्ताव हीरालाल साहू ने किया। इंजी टीकाराम साहू ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम में इंजीनियर सतीश गजपाल, मशीष साहू, प्रेम नारायण साहू, काशी राम साहू, हरेंद्र साहू, प्रो० गजेंद्र कुमार साहू, डॉ ललित साहू, डॉ मृदु साहू, चंद्रशेखर साहू, नरोत्तम लाल साहू, जे आर साहू, मन्नू राम साहू, नन्हर राम साहू, विद्या साहू, पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहूं अपन दुवारी” के निर्माता डॉ डीएन साहू, छत्तीसगढ़ संदेश के संपादक पं० घनश्याम प्रसाद साहू, व्याख्याता रोहिणी साहू, इंजीनियर संतराम साहू, समाजसेवी सरिता साहू, इंजी हरेंद्र कुमार साहू सहित अन्यान्य इंजीनियर्स सपरिवार उपस्थित रहे।

Karma jayanti event celebration 2023 at Raipur Chhattisgarh

March 19, 2023

प्रिय साथियों,

   दिनाँक 19/3/2023 के प्रस्तावित कर्मा जयंती समारोह में श्री विकास उपाध्याय, माननीय विधायक रायपुर पश्चिम एवं संसदीय सचिव मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहुँ अपन दुआरी" के निर्माता श्री देवनारायण साहू तथा सह निर्माता श्री उत्तरा कुमार साहू जी को सम्मानित किया जायेगा। अपने नवीनीकृत वेबसाइट का भी प्रेजेंटेशन दिया जायेगा तथा सदस्यों को रजिस्ट्रेशन, लॉगिन आदि करने के लिए जानकारी दी जायेगी।

         सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने परिवार सहित सम्मिलित हों। साथ ही अन्य सदस्यों को भी प्रेरित कीजिए।

      कार्यक्रम का समापन उत्कृष्ट जलपान के साथ होगा।

अध्यक्ष, टीच

A newly builded website has been launched visit the website.

March 13, 2023

प्रिय साथियों,

    यह अत्यंत खुशी का विषय है कि हम लोगों का वेबसाइट www.teliengineers.com के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले एवं पासवर्ड बना लें। आप लॉगिन कर अपना प्रोफ़ाइल अपडेट कर सकते हैं। अपना फोटो भी लोड कर दीजिए। आप लोगों से पुनः अनुरोध है कि अपने प्रोफाइल में अपना जीवन परिचय डालिये। जिसे अन्य सदस्य भी पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सदस्यता अभियान को भी गति दिया जाय। अपने परिचितों को संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य अथवा वार्षिक सदस्य बनने के लिए प्रेरित कीजिए। लॉगिन करने के पश्चात अपना भुगतान विवरण अपलोड कर सकते हैं जिसे कोषाध्यक्ष द्वारा प्रमाणित किया जायेगा।

    कृपया संगठन के गतिविधियों में बढ़ोतरी के लिए अपना विचार भी देते रहिये।

रामनाथ साहू, अध्यक्ष टीच

Happy Holi to all member

March 10, 2023

आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। होली की खुब सारी शुभकामनाये |